पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के जवानों की वीरता के सम्मान में कस्बा पुरकाजी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने किया। यात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता भारत भूषण खुल्लर के निवास स्थान से हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।
मेरठ के MIT इंजीनियरिंग कॉलेज में तुर्की की खातून का हुआ विरोध, कॉलेज ने मांगी माफी
तिरंगा यात्रा जीटी रोड, घास मंडी, और मैन बाजार होते हुए नगर में भ्रमण करती हुई वापस उसी स्थान पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।
मुज़फ्फरनगर में मंदिर जा रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा, “हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में एक परिवार पर आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमला किया था। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत कड़ा रुख अपनाते हुए सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की पूरी छूट दी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारी सेना ने आतंक के गढ़ में घुसकर दुश्मनों का सफाया किया, जिसका असर इतना हुआ कि पाकिस्तान को अमेरिका के राष्ट्रपति से युद्ध विराम के लिए गुहार लगानी पड़ी। यह सफलता सरकार की सख्त नीति का परिणाम है।”
रेप केस में फंसे एक्टर एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
इस मौके पर भारत भूषण खुल्लर, मंडल अध्यक्ष अजय पंवार, रंजीत गोर्शी, संजय वर्मा, हरिराम सक्सेना, केपी सिंह, राकेश अडवाणी, निसार मेंबर, विपिन गोयल, मो. इरशाद, निर्दोष जैन, संदीप गोयल, भानु शर्मा, बबली राणा, बृजकिशोर गुप्ता, सलीम सलमानी, अब्दुल सलाम, कपिल कश्यप समेत कई अन्य स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।