मेरठ। शराब की दुकान में लूट करने वाले चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस मुठभेड़ थाना मवाना टीम के साथ हुई। बदमाश एक कार में भागे भे उनका पीछा मवाना थाना पुलिस की टीम कर रही थी। अचानक दोनों ओर से गोलियां चलनी शुरू हुई। इसके बाद चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। चारों बदमाशों ने चार मई की रात मवाना की मिल रोड पर स्थित सरकारी शराब की दुकान से शराब की पेटी लूटी थी।
इस लूट से पुलिस की नींद उड़ गई थी। सेल्समैन अशोक कुमार अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट ही रहा था कि तभी पांच युवक TOYOTA Glanza में सवार होकर पहुंचे। पहले मारपीट की, फिर तमंचे के बल पर दुकान खुलवाई और दो बोतल रोकेफोर्ड के साथ एक पेटी बीयर उठाकर चलते बने। हिस्ट्रीशीटरों की हाई-फाई लूट इस लूट को अंजाम देने वाले कोई आम बदमाश नहीं थे, बल्कि तीन-तीन जिलों के हिस्ट्रीशीटर और इनामी अपराधी निकले। जिनके नाम सुनते ही आसपास के थाने सतर्क हो जाते हैं।
मुज़फ्फरनगर में मारुति शोरूम पर भाकियू ने दिया धरना, कंपनी पर खराब कार बेचने का आरोप
इसके बाद रात में सूचना मिली कि लुटेरे TOYOTA Glanza कार से किसी ओर भागने की फिराक में हैं। मवाना पुलिस ने तिगरी कट मुबारिकपुर मोड़ पर जाल बिछा दिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश — शिवम उर्फ गोलू, विनीत, रजनीश और अंकित — गोली लगने से घायल हो गए। पाँचवां साथी तरुण कार से उतरते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।