Thursday, May 8, 2025

मेरठ में मवाना पुलिस ने किया घूमंतू चोर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों के जेवरात बरामद

मेरठ। मवाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर घूमंतू गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो मई को मवाना कस्बे की शिवपुरी कॉलोनी में एक घर से लाखों रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए थे। इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने महज चार दिनों के भीतर न केवल वारदात का खुलासा किया, बल्कि गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुए 100% माल को भी बरामद कर लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में मारुति शोरूम पर भाकियू ने दिया धरना, कंपनी पर खराब कार बेचने का आरोप

मवाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करन, रुस्तम, सोनू (रामवीर का बेटा) और सोनू (रामपाल का बेटा) के रूप में हुई है। पूछताछ में इन आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। ये सभी घूमंतू प्रवृत्ति के हैं और अलग-अलग शहरों में डेरा डालकर आसपास के घरों को निशाना बनाते थे। हस्तिनापुर और फलावदा जैसे क्षेत्रों में भी इन्होंने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था।

 

मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश

मौका मिलते ही ये घरों से कीमती सामान उड़ा लेते थे और फिर किसी नई जगह पर जाकर छिप जाते थे। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी चोरी किए गए घरेलू सामान को राह चलते लोगों को बेच देते थे और उससे मिले पैसों को मौज-मस्ती में उड़ा देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 सोने के हार, 3 अंगूठियां और 3 कान के टॉप्स (सभी पीली धातु) बरामद किए हैं। इन शातिर चोरों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। चारों अभियुक्तों पर पहले से ही मेरठ जिले के विभिन्न थानों, जैसे मवाना, हस्तिनापुर और फलावदा में चोरी के कई मामले दर्ज हैं

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय