मेरठ। सिवालखास से रालोद विधायक हाजी गुलाम मौहम्मद का हवन करते फोटो वायरल हो गया। खबर फैल गई कि विधायक ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। वहीं विधायक ने इसे अफवाह बताते हुए विपक्ष की चाल बताया।
मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश
सिवालखास विधानसभा के कई व्हॉट्सएप ग्रुपों में मंगलवार को रालोद विधायक हाजी गुलाम मौहम्मद के हवन करते हुए कई फोटो वायरल हो गए। एक फोटो में विधायक हवन में आहुति दे रहे हैं। दूसरे फोटो में एक महिला विधायक को तिलक कर रही है। फोटो के कैप्शन में विधायक के धर्म परिवर्तन करने की बात लिखी है।
व्हॉट्सएप ग्रुपों में विधायक के फोटो वायरल होने पर उनका विरोध शुरू हो गया। एक समुदाय के लोग विधायक का बहिष्कार करने तक की बात कहने लगे। वहीं, एक ऑडिया भी वायरल हो रही है। इसमें सरूपुर के एक गांव का युवक इस बात की निंदा करते हुए विधायक से सवाल कर रहा है। वह विधायक से कहा रहा है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि आपने धर्म परिवर्तन कर लिया।
इसके जवाब में विधायक बोल रहे हैं कि ऐसी कोई तलवार गर्दन पर नहीं थी। वह युवक को समझा रहे हैं कि उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है। यह सब उन्हें बदनाम करने की विरोधियों की चाल है। वायरल ऑडियो में विधायक बोल रहे है कि धर्म परिवर्तन दिल से होता है। इस संबंध में जब विधायक से बात करने के कोशिश की गई, तो उनका फोन बंद था।