सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली के तीवड़ा चुनारदार गांव में 26 वर्षीय युवक सुमित ने अपने खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि सुमित अपने पिता नकलीराम के साथ सुबह खेत पर गया था। थोड़ी देर बाद नकलीराम घर लौट गया और सुमित खेत पर ही रूक गया। तलाश करने पर सुमित का शव पेड़ पर लटका मिला।
[irp cats=”24”]
पुलिस निरीक्षक का कहना था कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।