मुजफ्फरनगर। सदर ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में शनिवार को भोपा रोड स्थित एक बैंकेट हॉल में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संदीप कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ध्यान चंद रहे। इस मौके पर सदर ब्लॉक के 18 सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कैराना में पाकिस्तानी जासूस के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद, साजिश का हुआ खुलासा
BSA संदीप कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे उन गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सुनहरा अवसर है, जिन्होंने समाज को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम ही नहीं पढ़ाते, बल्कि वे छात्रों को जीवन के लिए तैयार करते हैं। माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों पर सबसे अधिक प्रभाव डालते हैं।
भोपा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: डंपर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूतर प्रतियोगिता में मचा हड़कंप
खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान चंद ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक वह नींव हैं, जिन पर विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था टिकी रही। आपने ज्ञान के मंदिर को अपने सेवा काल में समर्पण और ईमानदारी से संजोया है।
https://royalbulletin.in/tablet-distributed-to-students-in-muzaffarnagar-made-aware-about-the-importance-of-technical-education/338629
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में अरशद अली, रमेश चंद्र, मुमताज नेदो, गजेंद्र पाल, शबाना प्रवीन, अवीना गुप्ता, राजवीरी देवी, रजिया प्रवीन सहित अन्य शामिल रहे।
इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव बालियान, महामंत्री राजन वशिष्ठ, शिव कुमार शर्मा, ब्लॉक प्रभारी वालेन्द्र कुमार, ममता माधुरी, संध्या रानी, दिवाकर शर्मा, उस्मान अली, रवीना पवार, नाथीराम, विनोद स्नेही, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, अनवर सुल्तान, आयुष कुमार, शाहनज़र, रहीसुद्दीन राणा, प्रमोद कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।