Sunday, April 27, 2025

रोहतक: लिव इन रिलेशन को लेकर खापों में नाराजगी, समाज में फैल रही है बुराईयां

रोहतक। सामाजिक समस्याओं और सामाजिक मुद्दों हुई खाप पदाधिकारियों ने लिव इन रिलेशन पर नाराजगी जताई है और कहा कि इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। इस तरह के संबंधों से सामाजिक मर्यादाओं और लज्जा की कोई फिक्र नहीं है, उनके लिए धन और शारीरिक भूख सबसे बड़ी बात है। इसे रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है, ताकि समाज को सही दिशा मिले।

 

[irp cats=”24”]

शनिवार को खाप पदाधिकारियों की एक बैठक दिल्ली रोड़ स्थित सेक्टर 27 स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में रोहतक,सोनीपत और झज्जर सहित अन्य खापों के पदाधिकारियों ने शिरकत की और अपने विचार रखें। बैठक की अध्यक्षता सर्व खाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने की और समाज में तेजी से बढ़ रहे लीव इन रिलेशन के मामलों पर गहरी चिंता जताई और कहा कि शादी- शुदा युवक और युवतियां भी अपने जीवन साथियों को त्याग कर गैरों के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं, जोकि बेहद ही गलत है और उन्हें किसी भी प्रकार की सामाजिक मर्यादाओं और लज्जा की कोई फिक्र नहीं है। इससे परिवार की मान्यताएं और मर्यादाएं समाप्त होती जा रही है।

 

 

समाज में प्रत्येक व्यक्ति को अपने युवा लड़कें और लड़कियों को अच्छे संस्कार दें, उन्हें समय दें उनकी बात सुने और उन्हें इस प्रकार के कार्यों से हमेशा दूर रहने के लिए शिक्षित करें । हुडा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने मुद्दा उठाया कि आजकल हमारे राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में हमारे शिक्षित और अनुभवी विधायक और मंत्री सदन में सामाजिक और राजनीतिक मर्यादाओं को त्याग कर , एक दूसरे पर निम्न स्तर की टिप्पणी करते हैं। उनके इस व्यवहार से हमारे युवा क्या शिक्षा लेंगे जहां भरे सदन में गोबर खाने और रिश्वत खाने जैसे आरोप लगाए जाते हैं और दूसरे सभ्य विधायक और मंत्री उस पर चुटकी लेकर हंसते हुए नजर आते हैं। डॉक्टर सुरेश नांदल ने बताया कि सरकार के प्रयासों के बावजूद भी होली पर युवा खुलेआम नशे का उपयोग करते देखे जा सकते थे, हम सब मिलकर अपनी युवा पीढ़ी को नशे रूपी महारोग से बचाए। बैठक में रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत, देशवाल खाप प्रतिनिधि सुरेश देशवाल ,दहिया खाप प्रतिनिधि राजवीर दहिया चंद्रपाल नांदल, देवेंद्र नांदल मलिक खाप प्रतिनिधि राजवीर मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय