मुजफ्फरनगर। सिसौली में 30 मार्च को आयोजित जाट महासभा की महापंचायत के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से वैश्य समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज वैश्य समाज के अनेक गणमान्य नागरिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से मिले तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर युद्धवीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की।
मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध पंडितजी भोजनालय पर भी जीएसटी का छापा, हड़कंप मचा
ज्ञापन में कहा गया है कि वैश्य समाज प्राचीन समय से ही भारत के समाज का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है तथा देश में या समाज में कहीं भी कभी भी किसी प्रकार की आवश्यकता पडने पर वह पीछे नहीं रहा है। इतना ही नहीं स्कूल, कालेज, मंदिर, हास्पिटल तथा अन्य कार्यों में वैश्य समाज तन, मन और धन से जी जान के साथ कार्य करता है। यदि देश में कहीं भी आपदा आती है, तो वैश्य समाज अग्रणी होकर सहायता करने से भी पीछे नहीं हटता। ऐसे समाज के लिये किसी भी प्रकार की औचित्यहीन, भ्रामक, नकारात्मक टिप्पणी किया जाना सर्वथा अनुचित व गलत है, जिसका सम्पूर्ण वैश्य समाज एकत्र होकर विरोध करता है।
शाहनवाज राणा से जेल में मोबाइल मिलने की जांच शुरू, दोषी जेल कर्मियों पर होगी जल्द कार्यवाही
ज्ञापन में कहा गया कि गत दिवस 2 अप्रैल को शलभ गुप्ता एडवोकेट व कृष्ण गोपाल मित्तल अध्यक्ष वैश्य सभा, मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में सर्व समाज व सभी वैश्य संगठनों की एक बैठक का आयोजन वैश्य अग्रवाल राजवंश धर्मशाला, लक्ष्मण विहार, नई मंडी में आयोजित की गई, जिसमें राजवंश सभा, कदीम अग्रवाल सभा, वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर, अखिल भारतीय वैश्य संगठन, वैश्य अग्रवाल सम्मेलन, वैश्य जागृति मंच और महाराजा अग्रसैन वैश्य
उत्थान सोसायटी, वैश्य कुटुम्ब, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य जागृति मंच और महाराजा अग्रसैन वैश्य उत्थान समिति तथा अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन, सभी वैश्य संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री व वैश्य समाज के सम्मानित नागरिक एकत्र हुए, जिसमें जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह के बयान जो बनिया ग्राम में सबको लूटता था, वही मन्दिर व धर्मशाला में दान करता था, पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
वैश्य समाज के नागरिकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से युद्धवीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कृष्णगोपाल मित्तल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सुनील तायल, राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, सचिन सिंघल, सुरेन्द्र अग्रवाल, अमित कुमार एडवोकेट, सुरेन्द्र मित्तल, कान्ति राठी, सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल, शिवम राजवंशी, राजीव मोहन गोयल, पवन सिंघल, दीपक मित्तल सर्राफ, अभिमन्यु सर्राफ, शिवकुमार संगल, विपिन कुमार गोयल, कुलदीप मित्तल, विनोद
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान – भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ, ‘लिबरेशन डे’ की घोषणा
कुमार, रचित गोयल, सौरभ मित्तल, श्रवण गोयल, परमार्थ मित्तल, अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र कुच्छल, संजय गर्ग, कपिल कुमार गुप्ता, दीपांशु मित्तल, मयंक बंसल, अंकुर गोयल, अनिल कंसल, विपिन गुप्ता, अक्षित अग्रवाल, देवेश गर्ग, गौरव मित्तल, ऋषक जैन, नरेन्द्र मित्तल, जितेन्द्र मित्तल, सत्यप्रकाश, रामकुमार बंसल, अभिमन्यु, कुलदीप मित्तल, जनार्दन स्वरूप गर्ग, भूपेन्द्र गोयल, तरूण मित्तल, सुनील गोयल, मुकेश गुप्ता, विजय कर्णवाल, अशोक सिंघल, सौरभ, अंकुर गोयल, योगेश भगत जी, अभिषेक, आर.के. गोयल, आशीष, अमित कुमार व रोहित सिंघल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।