गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में बेटे ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उसको घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेटा अपने साथी के साथ मामा के घर पहुंचा और अपनी मां के साथ मारपीट व धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी पुत्र व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जनपद मेरठ के लावड चिदोंडी गांव निवासी महिला मनोज देवी घरेलू कलह से परेशान होकर अपने भाई के यहां मुरादनगर जलालपुर रोड पर रह रही है। मनोज देवी का आरोप है कि उसका बेटा सनी अपने दोस्त के साथ उसके भाई के घर आया और गाली गलौज करते मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके बेटे सनी व उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।