Monday, April 28, 2025

‘लक्ष्मण’ फेम सुनील लहरी ने पीएम मोदी से की अपील, बोले- ये आतंकियों का सफाया करने का समय

मुंबई। रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण के किरदार से लोकप्रिय हुए अभिनेता सुनील लहरी पहलगाम आतंकी हमले की घटना से आहत और क्रोधित नजर आए। उन्होंने ‘रामायण’ से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की। सुनील लहरी ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए विनम्र निवेदन है।

 

मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनका पूरी तरह से सफाया करने का समय आ गया है।“ वहीं, ‘रामायण’ के वीडियो में उनका किरदार लिप-सिंक करता नजर आया, जो इस प्रकार है, “ इन बातों को छोड़ दीजिए मोदी जी, अब शस्त्र उठाने का समय आ गया है। देशवासियों पर आतंकियों का आक्रमण, अब हमें उन्हें सबक सिखाना चाहिए।“ उनकी पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ” अभी भी वही जुनून है, आक्रमण।” दूसरे ने लिखा, “आइए मिलकर इस आतंकवाद रूपी असुर का संहार किया जाए।”

 

 

बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल

तीसरे यूजर ने लिखा, ” हिंदू एकजुट नहीं है। कहीं भाषा को लेकर द्वेष है, तो कहीं एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं,अगर हिंदू एकजुट हो जाए तो क्या पूछना फिर किसी की हिम्मत नहीं जो नजर उठा कर देख सके।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा था, “आतंकवाद इंसानियत के नाम पर नासूर है इस बीमारी को जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है। सारी दुनिया को एकजुट होकर इसे जड़ से खत्म करने की ओर कदम उठाना चाहिए। हाल ही में पहलगाम में जो हुआ वह बहुत कष्टदायक है।” इससे पहले ‘रामायण’ में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता और मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने पोस्ट शेयर कर आतंकियों के हमले में जान गंवाने वालों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही

 

उन्होंने लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिवारों के साथ गहरी संवेदनाएं। भारत इस क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब देगा।” 22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कलाकारों ने हमले को ‘कायरतापूर्ण’ बताया और कहा कि ‘नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है’।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय