मुजफ्फरनगर । छपार पुलिस ने युवती के अपहरण व दुष्कर्म के फरार आरोपी को रामपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ज्ञातव्य है कि पांच दिन पूर्व कस्बा गागलहेड़ी सहारनपुर निवासी एक युवक थाना शाहजहांपुर निवासी एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद बेहोशी की हालत में अपहरण कर छपार क्षेत्र के रामपुर स्थित एक होटल में लेकर आया एवं युवती से दुष्कर्म कर युवती को होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया।
होटल कर्मियों की सूचना पर छपार पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराया। युवती की तहरीर पर आरोपी अब्दुल समद पुत्र साजिद कस्बा गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के खिलाफ अपरहण और बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छपार पुलिस ने फरार आरोपी को रामपुर तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।