Monday, April 28, 2025

मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद

मुज़फ्फरनगर- रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार किये गए है , जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र तथा लूटे गए रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।

मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही

सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश गुनावत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस की बडकली मोड़ पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में दो शातिर लुटेरे विशाल व विशेष निवासीगण अखलौर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। बदमाशो के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा लूटे गए रुपये बरामद किए गए हैं। बदमाशो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[irp cats=”24”]

सुशील मूंछ के 8 मई तक कोर्ट में पेश न होने पर होगी संपत्ति जब्त, 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में कुछ दिन पूर्व बैंक के बाहर किसान महेश त्यागी से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपए लूट लिए थे। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस को दौराने चेकिंग मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल दो बदमाश बडकली मोड की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा और अधिक सघनतापूर्वक चेकिंग शुरू कर दी गयी। कुछ देर बाद दो बडकली मोड की तरफ से आते दिखाई दिए तथा पुलिस टीम को देखकर सकपका कर वापस मुड़कर जाने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर जंगल की तरफ भागने लगे।

‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।

“अल्लाह हू अकबर, जय श्री राम, बैग में बम है”, वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चिल्लाया कनाडाई नागरिक, फिर हुआ यह

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरिक्षक नरेन्द्र कुमार, उपनिरिक्षक नितिन कुमार, हैडकांस्टेबल अमित तेवतिया, रोहित तेवतिया, कांस्टेबल संदीप कुमार, मनेन्द्र सिंह, गगन चौधरी, रवि कुमार,, अश्वनी शर्मा, धवेन्द्र कुमार, रहीश आजम थाना कोतवाली नगर शामिल रहे। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। बदमाशों से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय