नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-51 के पास बृहस्पतिवार की शाम को एक प्राइवेट सीएनजी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जन-हानि नहीं हुई है। बस चालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि सेक्टर-51 के पास मेट्रो स्टेशन के नीचे एक चलती बस में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची। सीएफओ ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि बस में सीएनजी लगी हुई थी।
इस वजह से फायर ब्रिगेड को यह चिंता थी कि कहीं सिलेंडर फटने से बड़ी घटना ना हो जाए। उन्होंने बताया कि बस चालक बस में वेल्डिंग का काम करवा कर लौट रहा था। उसमें कोई सवारी नहीं थी। वही चालक ने जलती हुई बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के चलते काफी देर तक रोड पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। जिस मार्ग पर यह घटना हुई है वहां पर शाम के समय यातायात का काफी दबाव रहता है।