मेरठ। मेरठ में खरखौदा क्षेत्र के फफूंडा गांव से तीन दिन पहले लापता हुए 40 वर्षीय धर्मवीर की हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार को हापुड़ पुलिस ने काली नदी से बरामद कर लिया था। लेकिन शक के घेरे में आई धर्मवीर की पत्नी से पूछताछ के बाद खरखौदा थाना पुलिस हापुड़ पहुंची और परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि पत्नी संतलेश ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर धर्मवीर की हत्या कराई है। उन्होंने पहले धर्मवीर को शराब पिलाई और फिर पीट-पीटकर जिंदा काली नदी में धक्का दे दिया था। यह बात पत्नी ने पूछताछ के दौरान कबूल की है। वहीं, बाकी तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।
दरअसल, फफूंडा गांव निवासी धर्मवीर उर्फ लाला 26 जून को पत्नी संतलेश के साथ घर से निकला था। संतलेश घर वापस आ गईए लेकिन धर्मवीर का पता नहीं चला। धर्मवीर के भाइयों ने संतलेश से उसके बारे में पूछा। वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।
परिजनों के दबाव में संतलेश ने धर्मवीर के अपहरण का मामला खरखौदा थाने में दर्ज कराया। हालांकि बार-बार मांगने के बावजूद उसने धर्मवीर का फोटो पुलिस को नहीं दिया। बृहस्पतिवार को धर्मवीर के परिजन और अन्य ग्रामीण थाने में पहुंचे।
उन्होंने आरोप लगाया कि संतलेश और जाहिदपुर गांव निवासी सौरभ के साथ प्रेम संबंध है। कई अन्य युवकों का भी आना-जाना है। आशंका जताई कि धर्मवीर की हत्या हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने धर्मवीर की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद पूरा मामला खुल गया।