मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के मीरपुर गांव से आठ दिन से लापता मनोज की हत्या उसके ही दोस्तों ने की थी। एक महीने पहले हुई मारपीट के बाद दोस्त पवन ने मनोज की हत्या करने की ठान ली थी।
बताया गया कि आठ दिन पहले मनोज को शराब पिलाने के बाद पवन और उसके दो दोस्तों ने उसकी हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर दबा दिया था। जानी पुलिस ने मनोज का शव बरामद करके एक आरोपी आकाश उर्फ गोलू राठी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानी थानाध्यक्ष राजेश काम्बोज ने बताया कि राजकुमार पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम मीरपुर रोहटा ने अपने बेटे मनोज शर्मा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि मनोज शर्मा बागपत मार्ग पर जानकी पेपर मिल में मशीन ऑपरेटर था। 21 जून की शाम वह ड्यूटी खत्म करके निकला लेकिन घर नहीं लौटा।
शुक्रवार को राजकुमार ने थाने पर बताया कि उसे शक है कि मनोज शर्मा को गांव के ही टेंपो चालक पवन पुत्र सुंदर गिरी, हर्ष उर्फ हट्टी पुत्र बागेश गिरी और आकाश उर्फ गोलू राठी ने मार दिया है। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी को दबिश दी तो वह फरार मिले। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने एक आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आकाश की निशानदेही पर कासमपुर गांव में सिप्पल के गन्ने के खेत में शव जमीन में दबा हुआ बरामद हो गया।
कई दिन से साथ शराब पी रहा था आरोपी पवन
पुलिस पूछताछ में आकाश ने बताया कि मनोज शर्मा से उसकी दोस्ती थी। गांव का पवन और हर्ष उर्फ हट्टी एवं मनोज शर्मा और आकाश चारों एक साथ शराब पीते थे। एक महीने पहले शराब पीकर मनोज ने पवन को गाली दे दी थी। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। जिसके चलते पवन, हर्ष और आकाश तीनों मनोज से रंजिश मानने लगे।