गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में डासना-कुशलिया मार्ग स्थित डेयरी फार्म पर देर रात धावा बोल दिया। चोर जनरेटर, लोहे के गेट समेत लाखों रुपये का माल चोरी करके फरार हो गए। 24 फरवरी को डेयरी फार्म पर जाने पर पीडि़त को घटना का पता चला, जिसके बाद मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे
मसूरी थानाक्षेत्र के गांव कुशलिया में रहने वाले याकूब का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास डासना-कुशलिया मार्ग पर उनका डेयरी फार्म है। 23 फरवरी की देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनके फार्म पर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोर डेयरी फार्म से लोहे के नौ गेट, एक जनरेटर, सबमर्सिबल हैंडपंप, लोहे के पांच पाइप, दो चारपाई तथा शौचालय की छत उखाडक़र लोहे के आठ गार्डर चोरी करके ले गए। 24 फरवरी को फार्म पर जाने के बाद घटना का पता चला।
काफी खोजबीन के बावजूद सामान का पता न लगने पर याकूब ने मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।