Tuesday, February 25, 2025

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके आफिस में मुलाकात की और एक पत्र देकर मुजफ्फरनगर जिले में दो फ्लाईओवर व दो अंडरपास बनवाने की मांग की, जिस पर केन्द्र सरकार के सडक परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद हरेंद्र मलिक को शीघ्र इन पर काम कराने का आश्वासन दिया है।

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

इस संबंध में सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि नितिन गडकरी, सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्री का बहुत-बहुत आभार, जो उन्होंने निम्नलिखित उपरगामी पूलों की स्वीकृति प्रदान कर दी है, शीघ्र ही इस पर निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा, जिसमें ग्राम जड़ौदा – नरा के पास एक फ्लाईओवर, ग्राम वहलना के पास मुजफ्फरनगर शहर में दिल्ली की तरफ को शहर से बाहर निकलने और हरिद्वार की तरफ से शहर में घुसने के लिए घटना रहित यातायात के लिए अंडरपास, ग्राम संधावली के सामने एक फ्लाईओवर बनाना व कुकड़ा -जौली रोड पर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय