Wednesday, February 26, 2025

थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने उठाया कृष्णा नदी का मुद्दा, बढ़ रही है किनारे के गांवों में कैंसर जैसी बीमारी

थाना भवन-विधायक अशरफ अली खान ने किसी समय क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाने वाली कृष्णा नदी में प्रवाहित प्रदूषित जल का मामला विधानसभा में नियम 301 के तहत उठाया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने विधानसभा में बताया कि कृष्णा नदी जनपद सहारनपुर, शामली और बागपत से होकर गुजरती है। जनपद शामली के चंदेनामाल, दखोड़ी जमालपुर, दभेडी, गौसगढ़, आदि दर्जनों गांव नदी के किनारे बसे हैं। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण इन गांवों के लोग लगातार गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। दूषित जल के कारण ग्रामीणों में कैंसर और चर्म रोग जैसी घातक बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि कृष्णा नदी में गिर रहे प्रदूषित जल को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।
विधायक ने कहा कि सहारनपुर क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों और नालों से आ रहे कैमिकल युक्त गंदे पानी के कारण नदी का पानी जहरीला हो रहा है। इससे न केवल किसानों की खेती प्रभावित हो रही है, बल्कि मवेशियों को भी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे पर कई बार प्रशासन से शिकायत और धरने प्रदर्शन किए लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।
विधानसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी है कि सरकार जल्द ही कृष्णा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और इस मामले में जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय