शामली -जिला पंचायत शामली के सभागार में आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए जिन विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाई,उसमें सुधार करने के कड़े निर्देश संबंधित को दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए ब्लाकवार टीकाकरण सत्रों का जिन मेडिकल ऑफिसर/सीएचओ/सुपरवाइजर द्वारा सुपरविजन नहीं किया गया है उनका उस दिन का वेतन काटते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही इस संबंध में कैराना ओर थानाभवन के चिकित्सा अधीक्षक को सुपरविजन न कराने को लेकर कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने कहा कि कोई माता-पिता नहीं चाहता कि उसके बच्चे का टीकाकरण ना हो। उन्होंने छूटे हुए सभी बच्चों के टीकाकरण के भी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत जांच के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए डीएम ने विभागीय कार्यक्रमों को माइक्रोप्लान के साथ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एन.आर.सी. के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार, सीएमएस डॉ किशोर आहूजा, एसीएमओ अश्वनी शर्मा, अतुल बंसल, डॉ करन चौधरी डीआईओ, डी पी ओ आईसीडीएस, समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं डीपीएम आशुतोष, डीसीपीएम फहीम अहमद अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
प्रणव चैम्पियन को हुई बवासीर,विधायक उमेश कुमार पर डॉक्टर संग लगाया साजिश का आरोप,रानी ने भेजी शिकायत
जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नगर निकायों को निर्देश दिए गए कि गंगा समिति के अतंर्गत जागरुकता कार्यक्रम माहवार शेड्यूल बनाकर कराए जाए।
नगर पंचायत बनत को निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट का निस्तारण व्यवस्था सुनिश्चित करे।वृक्षारोपण के संबंध में समस्त विभागों को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द वृक्षारोपण कार्ययोजना बनाकर प्रभागीय वनाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करे। विगत वर्ष में कराए गए वृक्षारोपण की पुस्तिका सांघरीत कर उक्त सूचना भी भेज दे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर जुर्माना की कार्रवाई साथ ही जागरूकता के निर्देश। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, वन विभाग के अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी शामली, कृषि विभाग, PWD, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन अधिकारी, रेशम विभाग, जल निगम ग्रामीण विभाग, सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।