Friday, April 18, 2025

टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। क़िदवई नगर थाना क्षेत्र के साइड नंबर वन स्थित पार्क में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक सनकी युवक ने सात बेबी डॉग समेत दस कुत्तों की पीट पीटकर हत्या करने के बाद जमीन में गाड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया के जरिये वायरल होते ही पुलिस आरोपित को हिरासत के लेकर पूछताछ कर रही है।

MSP पर होगा 19 मार्च को फैसला, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान संगठनों से की वार्ता, जताया मुद्दे के हल का भरोसा

रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास डबल पानी की टंकी का पार्क है। जलसंस्थान द्वारा कर्मचारियों के लिए कमरा बनवाया गया था। जो काफी समय से खाली पड़ा था। उसी कमरे में बीते कुछ समय से कल्लू नाम का एक युवक रह रहा था। हालांकि वह युवक कुछ सनकी लगता था। वह किसी से कुछ नहीं बोलता था। बल्कि दिन भर चुपचाप पार्क में ही बैठा रहता था।

मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी

इलाक़ाई लोगों ने बताया कि पार्क में ही सात बेबी डॉग और कुछ कुत्ते रहते थे। जो सुबह शाम पार्क में घूमने आने वाले लोगों को दिखाई भी देते थे लेकिन मंगलवार से सभी गायब हो गए। लोगों ने जब उनकी खोजबीन की, तो कमरे के पीछे चार से पांच कब्र मिली। जिन पर फूल माला बिस्किट चढ़ाकर प्लास्टिक की कटोरी में पानी रखा था।

त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति संगठन की पंचायत में दिया एकजुटता पर बल, समाज को संगठित करने पर जोर

जिसे देखकर लोग समझ गए कि यह काम किसी और का नही बल्कि सनकी युवक कल्लू का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर बेजुबानों की हत्या करने में प्रयुक्त डंडा बरामद कर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद इलाक़ाई लोग इसे तंत्रमंत्र और टोना टोटका से भी जोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  'सीमा पार कौशल विकास साझेदारी से विदेश में रोजगार के अवसर'

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि आरोपित कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कब्र के पास से ही हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय