Wednesday, April 23, 2025

महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पीएजीडी को ‘तोड़ने’ का आरोप लगाया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पीडीपी से राय लिए बिना लोकसभा चुनावों के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की घोषणा करके पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) को तोड़ने का आरोप लगाया।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सीटों के अधिकार पर सवाल उठाने वाले उमर अब्दुल्ला के बयान पर महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, ”हम चाहते थे कि पीएजीडी जारी रहे, लेकिन उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि यह गठबंधन का हिस्सा नहीं है।”

[irp cats=”24”]

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के ‘एकतरफा’ फैसले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतारने के एनसी के फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

पूर्व सीएम मुफ्ती ने संकेत दिया कि पीडीपी अब कांग्रेस के साथ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करेगी।

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएजीडी गठबंधन के टूटने पर भी अफसोस जताया और इसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के एकतरफा फैसले को जिम्मेदार ठहराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय