Sunday, February 23, 2025

MSP पर होगा 19 मार्च को फैसला, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान संगठनों से की वार्ता, जताया मुद्दे के हल का भरोसा

चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को किसानों के मुद्दों पर एक अहम बैठक की। बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान संगठनों के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। किसान नेताओं को ध्यान से सुना गया और उनकी बातों को समझा गया।

छात्राओं को कुचलने वाले सब इंस्पेक्टर के बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट

अगली बैठक 19 मार्च को होगी, जिसमें एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर और भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बैठक इसलिए भी अहम थी, क्योंकि इसमें किसानों ने अपनी बात को सीधे तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष रखा। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बैठक केंद्रीय मंत्री और पंजाब सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में हुई थी। किसानों के संगठन 19 मार्च को एमएसपी पर संबंधित आंकड़े केंद्र सरकार को सौंपेंगे। बैठक में केवल एमएसपी के कानूनी अधिकार को लेकर ही चर्चा हुई।

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ है और इस मुद्दे का सकारात्मक समाधान ढूंढने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से एक्टिव है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपील की है कि वह अपना अनशन समाप्त करें। बैठक में महाराष्ट्र, केरल सहित अन्य राज्यों में एमएसपी से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं से अपील की कि वह 19 मार्च को होने वाली अगली बैठक में और अधिक जानकारी साझा करें ताकि इस मुद्दे का हल जल्द निकाला जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय