जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव तिसंग में ग्राम प्रधानपति पर गांव के विपक्षी लोगों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया, जिससे ग्राम प्रधान पति घायल हो गया, ग्राम प्रधान पति ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
MSP पर होगा 19 मार्च को फैसला, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान संगठनों से की वार्ता, जताया मुद्दे के हल का भरोसा
शनिवार को ग्राम नया गांव फैजाबाद मजरा तिसंग के प्रधानपति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह दोपहर के समय अपने कार्य से ब्लॉक जाने के लिए घर से निकला, तो रास्ते में पहले से ही घात लगाये गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने प्रधानपति पर गाली-गलौज करते हुए पथराव किया और जान से मारने की नियत से गोली चलाई जो छूकर निकल गई। पथराव होने से काफी चोटें आई।
मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी
पीडि़त बामुश्किल वहां से भागकर अपनी जान बचाकर पुलिस चौकी मीरापुर दलपत गया, जहां पर चौकी इन्चार्ज को घटना की जानकारी दी। पीडि़त की टूटी गाड़ी पुलिस चौकी पर खड़ी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक विपक्षी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का बताया गया है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।