Thursday, May 15, 2025

नोएडा में ग्रेनो वेस्ट के ला रेजिडेंशिया सोसायटी के कमर्शियल एरिया में शराब की दुकान का निवासियों ने किया विरोध, ज्ञापन सौंपा

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी के समीप वित्तीय वर्ष के लिए अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकान खोले जाने से निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में निवासियों ने रविवार को सामूहिक रूप से बिसरख व निराला चैकी प्रभारी से मुलाकात कर सोसायटी परिसर के कमर्शियल एरिया में संचालित शराब एवं बियर शॉप के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा और आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। निवासियों का कहना है कि सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर शराब की दुकान हटाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा जायेगा।

मुज़फ्फरनगर में चाट बाज़ार का धरना जारी, राकेश टिकैत बोले- यह चाट बाजार जहां था, वहीं पर लगाया जायेगा !

 

 

ला रेजिडेंशिया सोसायटी के निवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि इन दुकानों की वजह से सोसायटी परिसर में सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। कई बार नशे की स्थिति में आने-जाने वालों से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है।
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि जिस कमर्शियल एरिया में ये दुकानें संचालित हैं, वहीं आसपास मेडिकल स्टोर, स्टेशनरी शॉप, बच्चों की ट्यूशन क्लासेज, महिला सैलून, डॉक्टर क्लिनिक एवं अन्य पारिवारिक उपयोग की दुकानें स्थित हैं। जिनमें दिनभर महिलाओं और बच्चों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में शराब व बियर की दुकानों की उपस्थिति जनसुरक्षा एवं सामाजिक मर्यादा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं मानी जा सकती।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने की ईओ की शिकायत, पालिका को 50 लाख का फटका लगाने का लगाया आरोप

 

सोसायटी के निवासियों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इन दुकानों को किसी उपयुक्त, गैर-आवासीय क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए, जिससे परिसर में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण बना रहे। निवासियों का यह भी कहना है कि यदि शीघ्र कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, तो वे आने वाले दिनों में जिलाधिकारी कार्यालय पर सामूहिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे। इस कड़ी में कल एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर पूरे विषय को गंभीरता से प्रस्तुत करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय