मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति संगठन ने अपने समाज की सभा आज तिरुपति पैलेस रुड़की रोड पर संपन्न की। मंच पर बोलते हुए प्रमोद त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि त्यागी और ब्राह्मण दोनों को एक मंच पर आना होगा, हम दोनों परशुराम वंशज है, तभी हम अपना राजनीतिक वजूद बना सकते हैं, लोकतंत्र में संख्या बल की वैल्यू है, जब तक हम संख्या बल नहीं दिखाएंगे, तब तक हम राजनीति में कामयाब नहीं हो सकते।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
सभा को संबोधित करते हुए ड़ॉ. विपिन त्यागी ने कहा कि हमें राजनितिक पार्टियों को दरकिनार करते हुए सभी त्यागी समाज के नेताओं को, समाज के एक ही मंच पर आना होगा, तभी हम सभी राजनीतिक दलों को एक मैसेज दे सकते हैं, कि हमारा समाज संगठित है और हम समाज के अभिन्न अंग है, उसके बाद हमारे लिए राजनीतिक पार्टियां है। सभा को अमरीश त्यागी फलौदा वालों ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज को संगठित करना होगा अगर हमारा समाज संगठित होगा, हमारा संगठन मजबूत होगा, तो वह हमारा राजनीतिक भविष्य भी सुनिश्चित कर सकता है, इसलिए सभी अपनी पार्टी लाइन से ऊपर उठाते हुए अपने समाज के संगठन को मजबूत बनाएं, सभा को संबोधित करते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि हम दोनों समाज के लोगों को रोटी और बेटी का रिश्ता जोड़ना होगा, क्योंकि जब तक दोनों समाज की जड़े मजबूत नहीं होगी, तब तक हम किसी भी क्षेत्र में कामयाब नहीं होंगे। सभा को संबोधित करते हुए समाज के नेता अंकित शर्मा ने कहा, कि अब कोई भी व्यक्ति दोनों समाज के मध्य खाई पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, हम दोनों भाई अगर एक हैं तो अनेक है।
मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी
अंत में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत का उद्देश्य समाज को संगठित करना और अपने समाज के सभी नेताओं के लिए, सभी राजनीतिक दलों से उनके लिए भागीदारी चाहिए, जिसकी जितनी भागीदारी उसकी इतनी ही सरकार में साझेदारी, अब हमारे समाज को इसी आधार पर राजनीतिक दलों को वोट देनी होगी। अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अब हमे यह कहना छोड़ देना चाहिए कि जब हम किसी की आरिष्टी में या शोक सभा में जाते हैं, तो हम बोलते हैं कि फला आदमी के ब्राह्मण है, उनके यहां जा रहे हैं, ब्राह्मण हमारा टाइटल है, हम अयाचक ब्राह्मण है और यह याचक ब्राह्मण है, हम दोनों ही भगवान परशुराम के वंशज हैं, दोनों को एक दूसरे के साथ मंच पर आना होगा, दोनों को ही एक दूसरे के बैनरों पर अपने नाम अंकित करने होंगे, त्यागी समाज तो अपने संगठन के नाम मे ब्राह्मण लिख़ते है, ब्राह्मण भाईयों को भी त्यागी भूमिहार लिख़ना चाहिए, तभी हम आपस में एक अच्छा सकारात्मक संदेश समाज को दे सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर में ज़मीनी विवाद के चलते युवक पर लाठियों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने समाज में बढ़ती हुई नशाखोरी के बारे में भी अपने युवाओं को सचेत किया, और हमारे समाज में आज के दौर में तलाक के केस बहुत बढ़ते जा रहे हैं, समाज के सभी भाइयों से इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा, इस सरकार में बड़े-बड़े अधिकारी भी हमारे समाज के व्यक्तियों को किसी भी थाने या पुलिस चौकी का चार्ज नहीं देते, जबकि हम लोग इसे सरकार को अपना 99% वोट देते हैं इन सभी बातों के कारण समाज के अंदर विरोध पनपता जा रहा है, इन सभी चीजों को देखते हुए प्रत्येक जिलेवार सभा होगी, सभी विधानसभाओं में सभा होगी, कुंभ पर अध्यक्ष जी ने बोलते हुए कहा किसानों को उनके गन्ना का उचित दाम मिल जाए और उनके कर्ज माफ हो जाए, किसानों के लिए यही महाकुंभ है और हम योगी जी से इसी की मांग करते हैं। मांगेराम त्यागी ने अपने समाज के सभी लोगों से आवाहन किया कि आने वाली आगामी 16 मार्च की पंचायत की तैयारी में जुट जाएं। पंचायत के स्थान का चयन कमेटी के निर्णय के बाद बता दिया जाएगा। सभा की अध्यक्षता बालियान खाप के ब्राह्मण चौधरी ने की व मंच का संचालन एडवोकेट संदीप त्यागी फलोदा वालों ने किया।