मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मुत्ताहिदा महाज़ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज आफताब ने अवगत कराया कि ज्ञापन के माध्यम से आज महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से देश का गौरव बढ़ाने वाली पहलवान बेटिया धरने पर बैठी हैं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा भी पंजीकृत हो चुका है। उसके बावजूद भी उनकी गिरफ्तारी अमल में नहीं लाई गई है।
मुत्ताहिदा महाज के पदाधिकारियों ने हाल ही में आई द केरला स्टोरी मूवी पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि इस तरह की मूवी को चुनावी मौसम के दौरान रिलीज होती है। मुत्ताहिदा महाज के जिलाध्यक्ष शाहनवाज आफताब ने कहा कि जो फिल्म में झूठ परोस कर बनाई जाती है ऐसी फिल्मों को बैन किया जाए।
[irp cats=”24”]