मुजफ्फरनगर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज़ोया खान नाम की महिला को एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ज़ोया खान लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार में सक्रिय थी और इस मामले में पहले भी उसका नाम सामने आ चुका है।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली पुलिस जोया खान की काफी समय से तलाश कर रही थी, मगर हर बार वह बच निकलती थी। जोया (33 ) अपने पति के गैंग को भी संभालने में महत्वपूर्ण निभा रही थी। पुलिस को लंबे वक्त से शक था कि वह अपराधों में शामिल है, लेकिन पुख्ता सबूत न मिलने के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। वो इतनी चालाकियों से अपने काम को
मुजफ्फरनगर में काले कानून के खिलाफ काली पट्टी बांध कर वकीलों ने किया प्रदर्शन
अंजाम देती थी कि एजेंसियों को उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलता था। हालांकि, इस बार स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग्स के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर ज़ोया को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 1.2 किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई
महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं को मेरी पत्नी ने सराहा : शत्रुघ्न सिन्हा
है। पुलिस ने बताया कि ज़ोया खान का नाम पहले भी कई बार ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है, लेकिन इस बार पुलिस के पास ठोस सबूत थे।उसके कब्जे से 270 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। पूछताछ में उसने बताया कि ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई गई थी और इसे आगे आपूर्ति की जानी थी। जोया मुज़फ्फरनगर की ही मूल निवासी बताई जाती है।
होटल से आई बिरयानी में निकाला कॉकरोच, ग्राहक ने होटल में क्या हंगामा
पुलिस ज़ोया खान से पूछताछ कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि उसके नेटवर्क से जुड़े कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि उसके संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया से तो नहीं हैं। गिरफ्तारी के बाद ज़ोया को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
जोया ने हाशिम बाबा से दूसरी शादी की थी, लेकिन जोया हाशिम की तीसरी पत्नी है। उसकी 2014 में किसी और से शादी हुई थी और कुछ ही समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जोया पड़ोस में रहने वाले हाशिम बाबा के करीब आ गई।
वह अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जानी जाती थी। वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी, महंगे कपड़े पहनती थी और लग्जरी ब्रांड्स का इस्तेमाल करती थी। वह अक्सर तिहाड़ जेल में अपने पति से मिलने जाती थी।
होटल से आई बिरयानी में निकाला कॉकरोच, ग्राहक ने होटल में क्या हंगामा
2017 में दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी की ली। जोया पहले से जानती थी कि उसका पति हाशिम दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है और उस पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज था।
जोया का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी मां को बीते वर्ष सैक्स ट्रैफिकिंग गिरोह में संलिप्तता के लिए जेल भेजा गया था। वह वर्तमान में जमानत पर बाहर है। उसके पिता ड्रग आपूर्ति नेटवर्क से जुड़े थे। जोया खुद उत्तर पूर्वी दिल्ली, खासकर उस्मानपुर में अलग-अलग जगहों से काम करती थी, जहां हमेशा उसके 4-5 हथियारबंद गुंडे रहते थे।