शामली। उत्तर प्रदेश की जनपद शामली में एक होटल के ऑडर की गई बिरयानी में कॉकरोज निकलने पर ग्राहक ने जमकर हंगामा किया। ग्राहक ने होटल में जमीन पर चलते हुए कॉकरोज भी दिखाये। जिसके बाद होटल मालिक ने अपनी गलत मानते हुए दूसरी वेज बिरयानी देने का कहा, लेकिन ग्राहक खाद्यय विभाग को शिकायत की बात कही है।
मुज़फ्फरनगर में ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, 1.50 लाख का लगाया चूना
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नंदूप्रसाद निवासी संतोष ने घर पर मेहमान आने के बाद एसएफ फूड से ऑन लाईन वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था। जैसे ही वेज बिरयानी घर पहुंची तो संतोष ने मेहमानों के साथ वेज बिरयानी खोली, लेकिन उसमें कॉकरोज देख वह आश्चर्य चकित रह गया। वेज बिरयानी में कॉकरोज थे। जिससे बिरयानी खा रहे एक बच्चे को उल्टियां शुरू हो गई। बाद में संतोष कुमार वेज बिरयानी को लेकर होल पर पहुंचे।
मुज़फ्फरनगर में देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक
जहां उन्होने कॉकरोज के निकलने पर हंगामा किया और अपनी नाराजगी व्यक्त की। होटल मैनेजर को बुलाया गया, लेकिन मैनेजर नही पहुंचा, जिसके बाद संतोष खादय विभाग से शिकायत करने की बात कहते हुए चले गए। होटल संचालन का कहना था कि गलती से कॉकरोज चला गया होगा। होटल में दो समय साफ सफाई होती है। ऐसी कोई समस्या नही है। वैसे भी जोमेटों के माध्यम से खाना मंगवाया गया। पीछे क्या हुआ कुछ भी नही कहा जा सकता है।