शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में अवैध कॉलोनी माफिया पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। जहाँ करीब एक माह पूर्व एमडीए द्वारा अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई करवाई गई थी। वही बेखौफ अवैध कॉलोनी माफिया ने इस कॉलोनी पर फिर से पुन: निर्माण शुरू करते हुए एमडीए विभाग को खुली चुनौती दे रहे है।जहाँ भव्य तरीके से अवैध कॉलोनी के गेट का निर्माण कराया जा रहा है। वही स्थानीय विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारी उक्त मामले में जानकर भी अंजान बने हुए हैं। जिससे दाल में कुछ काला मालूम हो रहा है। वही एमडीए विभाग बेलगाम अवैध कॉलोनी माफिया पर कब तक लगाम लगा पता है। यह देखने वाली बात होगी।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
आपको बता दे पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झिंझाना रोड पूर्वी यमुना नहर पुल स्थित पीर के पीछे एक नवनिर्मित अवैध कॉलोनी का है। जहाँ करीब एक माह पूर्व एमडीए ने स्थानीय पुलिस के साथ इस अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्तिकरण करवाया था। बताया जा रहा है कि ध्वस्तिकरण के कुछ दिन बाद ही अवैध कॉलोनी माफिया ने उक्त कॉलोनी का निर्माण शुरू एमडीए के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए शुरू कर दिया। जहाँ सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी का गेट का निर्माण भव्य तरीके से किया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, 1.50 लाख का लगाया चूना
जिसे देखकर लगता है कि अवैध कॉलोनी माफिया एमडीए विभाग को खुली चुनौती दे रहा है। वही अगर बात स्थानीय है विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की जाए तो वह हमेशा की तरह सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए बैठे हैं। वही इस मामले में एमडीए के उच्च अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि अवैध कॉलोनी का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा और अगर कोई अवैध कॉलोनी माफिया जितनी बार भी निर्माण करेगा। उसे उतनी बार ही ध्वस्त किया जाएगा।