खतौली- कोतवाली पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करके दो बदमाशों को जेल रवाना किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटे गए सोने के कुंडलों के अलावा तमंचा कारतूस बरामद किया है।
कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीती 6 जनवरी को थाना क्षेत्र के गांव जावन निवासी शिवकुमार पुत्र मूलचंद ने तहरीर देकर बताया था कि घर के बरामदे में सो रही उसकी मां सावित्री देवी के कानो से देर रात को घर में घुसे बदमाश सोने के कुंडल खींचकर ले गए थे। शिवकुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
समाजवादी पार्टी ने गुजरात में भी खाता खोला, दो नगरपालिका चुनाव जीते
कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस के अलावा पतारसी सुरागरसी के माध्यम से चिन्हित हुए दो बदमाशों राजेन्द्र उर्फ बलजीत उर्फ मूला उर्फ बिच्छू उर्फ बिल्लू उर्फ बल्ली पुत्र हजारत उर्फ हरज्ञान व राज उर्फ राजसिहं उर्फ फाईटर पुत्र जीतसिहं उर्फ जीता निवासी योगेन्द्र नगर भोकारेहडी थाना भोपा को गांव मोहद्दीनपुर शाहपुर रोड स्थित राजवाहे के पास से तमंचे कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
गाजियाबाद में शक में पति ने पत्नी को चाकू घोंपा, फोन पर बुआ से मांगी मदद
थाने लाकर की गई पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने गांव जावन निवासी शिवकुमार के घर में घुसकर इसकी मां के कानों से सोने के कुंडल लूटने की वारदात को अंजाम देने की स्वीकारोक्ति की। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूटे गए कुंडल बरामद करके इन्हें जेल भेज दिया।
दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी, सीएजी रिपोर्ट सदन में होगी पेश
कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद के थाना छपार, शाहपुर, खतौली आदि थानों में लूट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में एसआई मुकेश कुमार, एसआई मनोज सिंह, हैड कांस्टेबल सुबोध कुमार, मुनीश कुमार, कांस्टेबल मोहन सिंह, निरोत्तम, शौबीर शामिल रहे।
अश्लील जोक्स मामला : महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भेजा एक और समन, जल्द पेश होने को कहा
खतौली पुलिस ने 24 वर्ष पूर्व थाने में दर्ज मुकदमे के अदालत से मफ़रूर घोषित दस हज़ार के ईनामी अपराधी को भी गुरुवार को गिरफ्तार करके अदालत के समक्ष पेश किया है। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2001 में गांव खानजहांपुर निवासी रमेश पुत्र पिरथी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने, गाली-गलौच करके जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे जाने के कुछ दिनों बाद जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आ गया था। उसके बाद से ही वह छिपते छिपाते नारायण विलेज दिल्ली में रह रहा था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेश किया 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट
अदालत ने अभियुक्त रमेश को भगौड़ा घोषित कर दिया था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रमेश पर दस हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था। बीते 24 वर्षों से दिल्ली में छिप कर रह रहे रमेश को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में उप निरीक्षक नन्द किशोर शर्मा हैड कांस्टेबल मुनीश शर्मा, कांस्टेबल सौबीर तेवतिया, निरोत्तम सिंह शामिल रहे।