Saturday, February 22, 2025

देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी

शाहपुर। देशवाल खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह देशवाल की शोक सभा में पहुंचे सभी खाप चौधरियों के साथ राजनीतिक लोगों ने पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित  किये। क्षेत्र के गांव शाहजुद्दी निवासी चौधरी राजेंद्र सिंह देशवाल की बृहस्पतिवार को उनके आवास पर हुई रस्म तेरहवीं में  सभी खापों के चौधरियों के साथ राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा समाज हित मे किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।

सोनिया गांधी दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती

सर्व खाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान एवं भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत की अगुवाई में सभी खाप चौधरियों ने उनके ज्येष्ठ पुत्र चौधरी शरणवीर सिंह को पगड़ी बांधकर देशवाल खाप की बागडोर सोंपी। ज्ञात रहे कि कई दशकों की देशवाल खाप के चौधरी की तलाश के बाद आखिरकार 9 सितम्बर 2012 को चौधरी राजेंद्र सिंह देशवाल को पगड़ी पहना कर देशवाल खाप का चौधरी बनाया गया था।

यूसीसी में लिव-इन प्रावधान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, महिला अध्यक्ष घायल

खाप चौधरी बनने के पश्चात उन्होंने समाज हित में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लाडली योजना चलाई थी, जिसमें समाज की लड़कियों को 20000  दिए जाते थे। इस तरह दहेज प्रथा, मृत्यु भोज प्रतिबन्ध, नशाखोरी, शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जगह-जगह पंचायत कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करते रहते थे। स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी अंतिम सांस तक घर पर रहकर समाज हित व देशहित की बातें सदैव करते रहते थे।

दिल्ली में शपथ के 4 घंटे बाद विभागों का बंटवारा’, जानें मंत्रिमंडल में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय

रस्म पगड़ी के अवसर पर सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, चौधरी गजेंद्र सिंह अहलावत खाप, चौधरी धर्मवीर पंवार खाप, चौधरी उपेंद्र कुंडू खाप, चौधरी अमित बेनीवाल खाप, चौधरी सचिन बुढिय़ान खाप, चौधरी वीरेंद्र लाटियान खाप, चौधरी विवेक चौहान खाप, चौधरी बिजेंदर धनगढ खाप,  चौधरी राजेंद्र सिंह गठवाला खाप, चौधरी सुखपाल सिंह घणघस खाप, चौधरी अजय जट राणा खाप, रामकुमार थाम्बेदार, संजय सिंह थाम्बेदार, रमेश फौजी बिजरोल, भाकियू नेता सतेंद्र प्रधान, सोनू काबा, विकास बालियान, जितेंद्र बालियान, डॉक्टर लोकेंद्र बालियान, प्रदीप देशवाल, भीष्म देशवाल, कुलदीप देशवाल, संजीव देशवाल, सत्यवीर सेक्रेटरी, नरेंद्र प्रमुख जानसठ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय