Sunday, May 5, 2024

अंधेरे में वेस्ट यूपी के शहर, अधिकारियों ने संभाली बिजलीघरों की कमान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
मेरठ। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बागपत सहित अन्य जिलों के इलाके आधी रात तक अंधेरे में डूबे रहे।
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। मेरठ और अन्य जिलों में बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में पूरी रात अंधेरा रहा तो शहरी क्षेत्र आधी रात तक अंधेरे में रहे। मेरठ के अधिकांश इलाकों में शनिवार को दोपहर 3 बजे से बिजली कटौती शुरू हो गई। कुछ इलाके में तो रात 2 बजे के बाद बिजली आई है।
यहीं हाल पश्चिम यूपी के अन्य जिलों का रहा। बिजली संकट के पैदा हुए हालात से निपटने को अधिकारियों ने कमान संभाली है। बिजली कटौती से लोग पानी को तरस गए। विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते कंट्रोल रूम में शिकायतें आ रही हैं। शनिवार को 200 से अधिक बिजली नहीं आने, कनेक्शन कटने आदि की शिकायत पहुंचीं।
जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा और ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कई बिजलीघरों का दौरा कर बिजली कटौती से उत्पन्न हुए हालात सामान्य करवाने की कोशिश की।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय