नोएडा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने विशेष कार्रवाई की। 40 स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग की गई। 2485 वाहन चालकों को चेक किया गया। 138 वाहन चालक नशे की स्थिति में पाए गए। 15 वाहनों को सीज, 123 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा विभिन्न शहरी क्षेत्र में वाहन चालकों से बात कर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने, कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न एक्सप्रेस हाईवे पर पब्लिक सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट करवाया गया।
वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और डीपर जलाकर वाहन चलाने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने 3360, बिना सीट बेल्ट पहने 107, विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 309, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 503, ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले 644 तथा अन्य प्रकार के नियमों को उल्लंघन काले होने 930 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कुल 6,826 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।