गाजियाबाद। टीलामोड़ थाना क्षेत्र के पसौंड़ा निवासी ट्रैवल्स कंपनी के चालक शमशाद ने अपनी पत्नी शहनाज (38) के पेट में चाकू घोंप दिया। पूरी वारदात उसने शहनाज की बुआ मुजफ्फरनगर निवासी फरीदा को फोन कर बताते-बताते की। शहनाज बुआ से बचाने की मदद मांगती रहीं। इस दौरान मां से मारपीट होती देख कमरे में मौजूद बच्चे भी चीख पड़े। यह राज शहनाज के भाई आसिफ ने खोला। उन्होंने वह रिकॉर्डिंग भी सामने रखी है, जिसमें शहनाज बचाने की बात कहती सुनाई दे रही है। आसिफ ने हत्या का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में सेना के जवान की ट्रक की टक्कर लगने से मौत, अपनी शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे
पूछताछ में आरोपी शमशाद ने पत्नी के अक्सर घर से बाहर रहने पर शक होने और बाहर जाने की वजह पूछने पर विवाद होने की बात स्वीकार की है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया है।
महाकुंभ काे भव्यता से करना अपराध है तो यह अपराध बार बार करेंगे: योगी
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पसौंड़ा निवासी शमशाद टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी में गाड़ी चलाते हैं। करीब 14 साल पहले उसका निकाह शहनाज से हुआ था। पसौंड़ा स्थित मकान में शमशाद पत्नी, चार बच्चों और छोटे भाई निसार के साथ रह रहा था। मंगलवार को दंपति में झगड़ा हुआ, तभी शमशाद ने पत्नी के पेट में सब्जी काटने वाला चाकू घोंपा और कांच की बोतल मारकर भाग गया। शोर सुनकर मकान की पहली मंजिल से नीचे उतरकर आए महिला के देवर निसार ने उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करा मायके वालों व पुलिस को सूचना दी।
शहनाज के भाई आसिफ ने पुलिस को तहरीर देकर बहनोई शमशाद पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस ने शमशाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर घर से बाहर रहती थी। इसकी वजह से उसे शक भी था। बुधवार को वह कई दिन बाद घर लौटी थी। जब उसने पत्नी से बाहर रहने का कारण पूछा तब झगड़ा शुरू हो गया। विवाद के दौरान ही उसने पत्नी को चाकू मार दिया।