शामली। शहर के टंकी रोड निवासी एक व्यक्ति ने कैराना सांसद इकरा हसन को पत्र देकर एक सोसाइटी पर लोगों का करोडों रूपया विभिन्न योजनाओं मे निवेश कराकर ठगी करने का आरोप लगाया है। उपरोक्त सोसाइटी के अतिरिक्त इसकी अन्य सातो सोसाइटीज भी बन्द है। आज यह सोसाइटी देश के बहुत से लोगों का बहुत सा धन बटोरकर गायब हो चुकी है। उन्होने संसद में मुद्दा उठाकर लोगों को रूपया वापस दिलाने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
शहर के टंकी रोड स्थित विवेक विहार निवासी राजेश कुमार ने कैराना सांसद इकरा हसन को पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि एक सोसाईटी जो भारत सरकार द्वारा केंद्रीय समितियों के रजिस्ट्रार, सहकारिता मंत्रालय, दिल्ली द्वारा पंजीकृत थी और देश के कई राज्यों में अपनी विभिन्न शाखाओं द्वारा देश के बहुत से लोगो का पैसा विभिन्न योजनाओं में निवेश करा रही थी। वह अचानक 26 नवम्बर को अपना पेनल, सोफ्टवेयर, अपना कारोबार बन्द करके गायब हो गई है। जिसमें बहुत से निवेशको, ऐजन्टो और ब्राच कार्यकर्त्ताओं का रुपया सोसाइटी के पास है जो किसी भी स्थिति में हमे वापिस नहीं मिल रहा है। उपरोक्त सोसाइटी के अतिरिक्त इसकी अन्य सातो सोसाइटीज भी बन्द है।
देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी
आज यह सोसाइटी देश के बहुत से लोगों का बहुत सा धन बटोरकर गायब हो चुकी है और देश के बहुत से लोग जो इस सोसाइटी से जुड़े थे अपनी खून पसीने की कमाई को वापिस लेने के लिए दर-दर भटक रहे है। अनुमान है कि देश के 42 करोड़ लोगों का करीब 30 हजार करोड रुपया लेकर यह सोसाइटी भाग गई है। सरकार की लापरवाही एवं मिली भगत ने इस सोसाइटी को लोगों का पैसा लेकर भगा दिया है और आज सरकार हम गरीबों, असहायों व बेकसूर लोगो की सुन भी नहीं रही है। उन्होने संसद में मुददा उठाकर उक्त सोसाईटी से रूपया दिलाने की मांग की है।