शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक अवैध कॉलोनी माफिया द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन की एक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अवैध निर्माण को तुड़वाया गया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से भू माफियाओं में हर काम मचा हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
आपको बता दे पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झिंझाना रोड स्थित एक तालाब पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का है। जहाँ किसी व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से उक्त मामले को लेकर शिकायत की गई थी। जहाँ जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम गठित कर कार्रवाई के जाने के निर्देश दिए थे।
देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी
जिसके चलते शुक्रवार को नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची। जहाँ शिकायत को सही पाए जाने पर अधिकारियों ने भूमाफियाओं को जमकर फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से बुलडोजर मंगवा कर तालाब की भूमि पर हुए निर्माण को धवस्त करवाया और भूमाफियाओं को भविष्य में अवैध कब्जा ना करने की सख्त हिदायत दी। गौरतलब की भू माफियाओं द्वारा उक्त पीर के पीछे अवैध तरीके से कॉलोनी निर्मित की गई है। जिस पर करीब एक माह पूर्व एमडीए द्वारा धवस्तिकरण की कार्रवाई की गई थी।