Tuesday, May 20, 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर दूसरी बार कोविड पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई। ‘खुदा गवाह’, ‘गोपी किशन’ समेत अन्य फिल्मों में शानदार काम करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ‘बिग बॉस 18’ के बाद से चर्चाओं में बनी हुई हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।

 

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शिल्पा ने न केवल अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी, बल्कि प्रशंसकों से भी सावधानी रखने की अपील की। शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें! बता दें, शिल्पा को यह दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे पहले साल 2021 में भी उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शिल्पा ने हाल ही में शिरडी के साईं बाबा मंदिर से तस्वीरें शेयर की थीं।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

उन्होंने बताया कि यहां आकर उनकी बचपन की प्यारी यादें फिर से ताजा हो गईं। साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने परिसर में तस्वीरें क्लिक करवाईं और इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। तस्वीरों में वह पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए वह कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इस सादगी को काफी पसंद कर रहे हैं। शिल्पा के करियर पर नजर डालें तो शिल्पा ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

 

साल 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में वह नजर आईं। साल 1991 में फिल्म ‘हम’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ काम किया। इसके अलावा, ‘किशन कन्हैया’, ‘योद्धा’, ‘बेनाम बादशाह’, ‘दो मतवाले’, ‘दंडनायक’, ‘आंखें’, ‘गोपी-किशन’, ‘बेवफा सनम’, ‘खुदा गवाह’, ‘अपराधी’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘मृत्युदंड’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। शिल्पा मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने 1992 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और ताज को अपने सिर पर सजाया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय