Monday, May 19, 2025

बलिया में वीडियो कालिंग पर बात करते हुए प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवती की मौत

बलिया। रसड़ा कस्बे में साेमवार काे प्रेमी युगल ने वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस दौरान प्रेमिका की मौत हो गई। प्रेमी की हालत गंभीर होने पर रसड़ा सीएचसी के डाक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवती के पिता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

संदिग्ध पदार्थ के सेवन से मृत रसड़ा कस्बा के वार्ड नम्बर 15 की रहने वाली युवती (20) की सगाई 22 मई को होने वाली थी। उसका पड़ोसी युवक से पहले से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण शादी के लिए उनके परिजन तैयार नहीं थे। इसी बीच प्रेमी को युवती की 22 मई को होने वाली सगाई के बारे में पता चला गया।

 

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

 

सोमवार को दोनों ने वीडियो कॉलिंग से बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद दोनों को उनके परिजन उन्हें अचेतावस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया, युवक की हालत गंभीर होने पर यहां से रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

रसड़ा के क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि लड़की के परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित युवक ने भी संदिग्ध पदार्थ का सेवन किया है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय