Saturday, April 19, 2025

पीएम मोदी का मोटापा कंट्रोल और सेहत के लिए बात करना, भारत के भविष्य के लिए अच्छा: प्रसाद लाड

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में मोटापा के खिलाफ नई जंग छेड़ी है। भाजपा नेता प्रसाद लाड ने सोमवार पीएम मोदी की इस मुहिम को बहुत अच्छा बताया है। प्रसाद लाड ने इसे लेकर आईएएनएस से बात की। पीएम मोदी ने मोटापे को लेकर एक मुहिम शुरू की है और दस लोगों को चैलेंज भी दिया है। इस पर प्रसाद लाड ने कहा कि आने वाले भविष्य के लिए मोटापा एक बीमारी हो सकती है। पीएम मोदी आज भी अपनी सेहत पर बहुत ध्यान देते हैं। वे आज भी योग और प्राणायाम करते हैं। मैं भी खुद चाहता हूं कि यह सारी चीजें लोग करें। उन्होंने आगे कहा कि आज से 12 साल पहले मुझे भी मोटापे की समस्या थी। उस समय मेरा वजन लगभग 110 किलो था और आज 70 किलो है। इसे मैंने मेंटेन किया हुआ है। मोटापे के कारण कई तरह के रोग हो जाते हैं। मोटापे के कारण हृदय रोग, जोड़ों का दर्द और पेट से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

पीएम मोदी जिस तरीके से मोटापा कंट्रोल करने के लिए और सेहत के लिए जो बात करते हैं, यह भारत के भविष्य के लिए अच्छी बात हो सकती है। पीएम मोदी ने 10 लोगों की लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी टैग किया हुआ है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं कोई पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं और मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं। उन्होंने भी अपनी सेहत को बहुत ही अच्छे तरीके से मेंटेन किया हुआ है। अगर हर चीज में हम राजनीति देखेंगे तो ये देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। अगर प्रधानमंत्री सबको साथ में लेकर एक विकसित भारत का सपना देखते हैं, एक निरोगी भारत का सपना देखते हैं, तो मुझे लगता है प्रधानमंत्री ने जो ये पहल शुरू की है बहुत अच्छी है। उसका स्वागत करना चाहिए

यह भी पढ़ें :  Tahawwur Rana, एनआईए को मिली आतंकी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, अदालत ने सुनाया फैसला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय