मेरठ। मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के भूनी गांव स्थित कदम पब्लिक स्कूल के शिक्षकों पर छात्रों के माथे पर लगे तिलक को मिटाने का आरोप है। तिलक मिटाने की जानकारी पर बजरंग दल पदाधिकारी ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल प्रशासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन ने गलती मानी, तब जाकर मामला शांत हुआ।
बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक चौहान ने बताया कि कई दिन पूर्व कदम पब्लिक स्कूल में कुछ छात्र माथे पर तिलक लगाकर पहुंचे थे। आरोप है कि स्कूल के पीटीआई ने छात्रों के माथे से जबरन तिलक को मिटवा दिया और भविष्य में तिलक नहीं लगाने की चेतावनी दी।
छात्रों ने घर पहुंचकर जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद छात्रों के परिजनों ने घटना के बारे में बजरंग दल पदाधिकारियों को दी।