मेरठ। सदर सराफा बाजार से सराफ का करीब 11 लाख का सोना लेकर कारीगर फरार हो गया। काफी तलाशने के बाद भी आरोपी का पता नहीं चला। मामले में सराफ ने सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर बाजार क्षेत्र के रंजीतपुरी निवासी संदीप शिंदे की सदर सराफा बाजार में दुकान है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुगली जनपद के गांव त्रिपुर निवासी मोहन बाघ कमीशन पर आभूषण बनाने का काम करता है। उन्होंने करीब 11 लाख कीमत का 150 ग्राम सोना 5 जुलाई को आभूषण बनाने के लिए दिया था।
नौ जून को उसने आभूषण देने का वादा किया था। लेकिन उसके मन में लालच आ गया और उसने आभूषण बनाकर नहीं दिए। उन्होंने जब उसके बेगमबाग स्थित मकान पर जाकर मालूम किया तो पता चला कि आरोपी कारीगर सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।