मेरठ। सीडीओ मेरठ नूपुर गोयल ने मवाना खुर्द में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के विभिन्न विषयों पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्राचार्य मनोज कुमार आर्य भी मौजूद रहे।
सीडीओ ने बताया कि शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर सभी शिक्षकों की उपस्थिति ली गई। बेसिक के 50 अध्यापकों के सापेक्ष 44 अध्यापक तथा माध्यमिक के 50 शिक्षकों के सापेक्ष 49 अध्यापक मिले। यशवीर सिंह की उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज है परन्तु वह मौके पर नहीं मिले।
प्राचार्य को अनुपस्थित अध्यापकों के विरूद्ध उचित कार्यवाही के लिए कहा गया। आर्यभट्ट कक्ष में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस प्रशिक्षण में मेरठ मण्डल के समस्त जनपदों के अध्यापकों को हिन्दी भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। डायट परिसर में स्थापित लाईब्रेरी का भ्रमण किया।