लखनऊ -उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव के अपने प्रत्याशियों की घोषणा 14 अप्रैल को करेगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी है।
भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के निकाय अध्यक्षों के विषय में अंतिम मंथन चल रहा है। 14 अप्रैल को पालिका अध्यक्ष, मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के लिए पार्षद, सभासदों की सूची भी उसके तत्काल बाद जारी कर दी जाएगी।
श्री चौधरी ने बताया कि सूची फाइनल की जा चुकी है अब उस पर अंतिम मंथन चल रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी दूसरी पार्टी का नेता है और हमारी विचारधारा से सहमत है, जीत सकता है तो उसे भी टिकट दिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 17 तक नामांकन है उससे एक दिन पहले तक सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए जायेंगे।