Saturday, May 3, 2025

अधिकांश खाद्य तेलों में उबाल; अरहर दाल और गुड़ सस्ते

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में आई तेजी के प्रभाव के साथ ही स्थानीय स्तर पर मांग निकालने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों में उबाल आ गया जबकि अरहर दाल और गुड़ के सस्ते हो गए वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा।

मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल

 

[irp cats=”24”]

 

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में फरवरी का पाम ऑयल वायदा 65 रिंगिट बढ़कर 4,678 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.29 सेंट की तेजी के साथ 45.38 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

 

दिल्ली विधानसभा चुनावः एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत, आप को झटका, कांग्रेस फिर खाली हाथ

इस दौरान घरेलू बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों में तेजी का रुख रहा। मूंगफली तेल 622 रुपये, सूरजमुखी तेल 587 रुपये, सोया रिफाइंड 424 रुपये और पाम ऑयल 366 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गए जबकि सरसों तेल 368 और वनस्पति तेल 258 रुपये प्रति क्विंटल गिर गए।

 

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान गुड़ 250 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि चीनी के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

 

 

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में अरहर दाल में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट को छोड़कर अन्य दालों में टिकाव रहा। चना, दाल चना, मसूर दाल, मूंग दाल और उड़द दाल के भाव पिछले दिवस के स्तर पर पड़े रहे।
अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान गेहूं और चावल के दाम पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय