Sunday, May 11, 2025

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों पर प्रियंका गांधी का हमला, मोदी सरकार से मांगा जवाब

 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच घनिष्ठ संबंध होने के बावजूद भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों किया गया। उन्होंने कहा, “क्या इंसानों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाना चाहिए कि उन्हें हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर भेजा जाए? यह कोई तरीका नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए।”

 

मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल

अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका से डिपोर्टेशन का सामना कर रहे 1.45 मिलियन व्यक्तियों में लगभग 18,000 भारतीय शामिल हैं।

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी में युवक ने युवती से सरेराह की छेड़खानी व गाली गलौच, पुलिस ने युवक का कुछ घंटों में ही किया इलाज !

विपक्षी सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार के सामने हथकड़ियां पहनकर प्रदर्शन किया और सवाल किया कि यदि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप अच्छे दोस्त हैं, तो फिर भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों हो रहा है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब दें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय