मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ की। इन मुठभेड़ों में दो बदमाश घायल हुए, जबकि तीसरे को गिरफ्तार किया गया।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
CO बुढ़ाना गजेंद्रपाल ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर हत्यारा शुभम गोली लगने से घायल हो गया। शुभम मेरठ निवासी एक लड़की की हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस ने शुभम के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
CO फुगाना संत प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी क्रम में तितावी थाना क्षेत्र के जंगल में भी पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में शातिर तेल चोर आकिब गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी ख़ुशी मोहम्मद को कोबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, तेल चोरी करने के उपकरण और 3500 रुपये नकद बरामद किए।
दोनों मुठभेड़ों के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।