Saturday, April 12, 2025

मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोला, की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा

मुजफ्फरनगर- मीरापुर के मेन बाजार में शनिवार शाम करीब 6 बजे छह हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफा दुकान पर धावा बोल दिया। जान बचाने के लिए दुकानदार पास के एक मकान में शरण लेने गया, लेकिन बदमाश वहां भी घुस आए। उन्होंने घर में मौजूद लोगों को बंदूक की नोक पर धमकाया और दुकानदार को गोली मारने की कोशिश की, जो

मुरादाबाद के आईपीएस अफसर ने खुद को बताया ‘कल्कि अवतार’, मरे चूहों को जिन्दा करने का था दावा, दिल्ली में इलाज शुरू

संयोगवश बच गया। भागते समय बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

मीरापुर के पंजाबी कॉलोनी निवासी आदर्श उर्फ तुषार (पुत्र इन्द्रजीत) की मेन बाजार में सर्राफा की दुकान है। तुषार के अनुसार, वह शाम को अपनी दुकान पर बैठा था तभी छह लोग मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। उनके हाथों में तमंचे देखकर

इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान

वह घबरा गया और जान बचाने के लिए पास के मोहल्ले में आसिफ नामक व्यक्ति के घर में घुस गया। बदमाशों ने उसका पीछा किया और घर में घुसकर वहां मौजूद सभी लोगों को हथियार दिखाकर धमकाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई बीच में आया, तो उसे गोली मार देंगे।

बदमाशों ने तुषार को निशाना बनाकर गोली चलाई, जो उसके पास से होकर निकल गई। इसके बाद तीन और फायरिंग कर वे मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में ADM ने दिए निर्देश- पोर्टल पर आई शिकायत को फोन पर पुष्टि करके करें निस्तारित !

पीड़ित का कहना है कि उसने कुछ बदमाशों को पहचान लिया है। इनमें वंश गोस्वामी (पुत्र मनोज गोस्वामी, निवासी धर्मकांटा मीरापुर), अंशुल भड़ाना (पुत्र महकार भड़ाना, निवासी पड़ाव चौक मीरापुर), राजा, बंटी गुर्जर और बवंडर (निवासी ग्राम रहमापुर, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ) शामिल हैं। एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी।

दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ये बदमाश लूट के इरादे से आए थे और उसकी हत्या करना चाहते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय