Monday, February 3, 2025

इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान

झांसी। झांसी में आईएएस चाय वाला,एमबीए चाय वाला के बाद आज इंस्पेक्टर चाय वाला भी देखने को मिला। हालांकि इंस्पेक्टर चाय वाला की कहानी कुछ ज्यादा कष्टदाई नजर आई। दरअसल निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आज महानगर के चर्चित चौराहे इलाइट पर चाय की दुकान खोल ली। लोगों को चाय बनाकर पिलाते नजर आए इंस्पेक्टर मोहित यादव ने बताया कि उत्पीड़न के चलते निलंबन हुआ था। अब परिवार चलाने के लिए धंधा जरूरी है, इसलिए चाय बेच रहा हूं।

मुरादाबाद के आईपीएस अफसर ने खुद को बताया ‘कल्कि अवतार’, मरे चूहों को जिन्दा करने का था दावा, दिल्ली में इलाज शुरू

झांसी पुलिस लाइन में तैनात निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने रविवार को इलाईट चौराहा पहुंचकर अपनी एक टेबल लगाई और चाय बनाकर बेचने का धंधा शुरू कर दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर मोहित यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका विभाग द्वारा जबरन उत्पीड़न किया जा रहा है। जबरन विभागीय जांच खोली जा रही है। उनका और उनकी पत्नी का मोबाइल टेप किया जा रहा है।

200 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था का उच्चाधिकारियों से लिया अनुभव

उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में हुई घटना में उन्हीं के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया और उनका मुकदमा नहीं लिखा गया। उनका आरोप है कि पुलिस विभाग में उनका जबरन उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें बिना किसी निष्पक्ष जांच के उन पर कार्यवाही कर उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित के चलते अब उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। इसलिए उन्हें अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए कुछ तो करना था। इसलिए उन्होंने अब चाय की दुकान खोल ली है।

मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर हमला, बदमाशों ने की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा

आपको बता दे कि इंस्पेक्टर मोहित यादव क्राइम ब्रांच में तैनात थे। बीते दिनों पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक से विवाद के दौरान उन्हें निलंबित कर दिया गया था और मुकदमा दर्ज कर दिया गया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय