गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर पिछले चार महीनों के दौरान अवैध निर्माणों के खिलाफ बेरोकटोक चला।
जीडीए के प्रवर्तन दल ने 60हजार वर्ग मीटर भूमि से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। साथ ही इस दौरान जीडीए ने 30 से अधिक अवैध कालोनियों को भी नेस्तनाबूद कर डाली। अवैध कालोनियों /निर्माणों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देशों एवं सतत मॉनिटरिंग के क्रम मे जीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्मित कॉलोनियों, अनाधिकृत निर्माणों और भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध भू-विकास को ध्वस्त किया गया।
विशेष अभियान की मुख्य उपलब्धियां
– 60,000+ वर्ग मीटर अवैध निर्माण ध्वस्त
– 30+ अनधिकृत कॉलोनियों पर कार्रवाई
– लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, राजनगर एक्सटेंशन सहित कई क्षेत्रों में ऑपरेशन
– भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग और सड़क निर्माण पर कड़ी रोक
ध्वस्तीकरण की कुछ प्रमुख कार्यवाही पर एक नजर
– 22 अक्टूबर 2024: करहेड़ा असालतपुर, डिग्न दूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के साइट ऑफिस, सड़क, खडंजा, बाउंड्री वॉल आदि ध्वस्त। निरोजी रोड, शगुन मैरिज हॉल और रामेश्वर चौक (गढ़ी कटैया, लोनी) में भी कार्रवाई।
– 23 अक्टूबर 2024: शालीमार गार्डन एक्स (भूखंड संख्या-551) और विक्रम एन्क्लेव (भूखंड संख्या-45-46), गाजियाबाद में अवैध निर्माण नष्ट।
– 24 अक्टूबर 2024: ग्राम अगरौला और मिटौरा रोड, लोनी में अनधिकृत कॉलोनियों के निर्माण को रोका गया।
– 11 दिसंबर 2024: शालीमार गार्डन एक्स-1, साहिबाबाद (भवन संख्या-951) में दुकानों के शटर हटाए गए।
– 30 जनवरी 2025: डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन, भोपुरा (भवन संख्या-बी-1/1) में तीसरी मंजिल पर किए गए अनधिकृत निर्माण को गिराया गया।
– राजनगर एक्सटेंशन, मोदीनगर, मुरादनगर, दुहाई, बसंतपुर सैंतली और नवीपुर बम्बा सहित अन्य क्षेत्रों में भी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इस सख्त कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जीडीए ने आम जनता से बार बार अपील की है कि वे केवल अधिकृत कॉलोनियों में ही संपत्ति खरीदें और धोखाधड़ी से बचें।
अभियान के प्रभाव:
– अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर रोक
– सरकारी भूमि पर कब्जा हटाया गया
– शहर के मास्टर प्लान के अनुरूप विकास को बढ़ावा
– भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि शहर को सुव्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से विकसित किया जा सके। इसी के क्रम मे ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण विकासशील योजनाओं की प्रगति के साथ एक नई योजना “हरनंदीपुरम” ला रहा है जिससे लोगों को विकसित योजनाओं में रिहायसी, व्यवसायिक एवम औद्योगिक भूखंड /फ्लैट उपलब्ध कराया जा सके।