मीरापुर(मुजफ्फरनगर): मैन बाजार में शनिवार शाम करीब 6 बजे छह हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफा दुकान पर धावा बोल दिया। जान बचाने के लिए दुकानदार पास के एक मकान में शरण लेने गया, लेकिन बदमाश वहां भी घुस आए। उन्होंने घर में मौजूद लोगों को बंदूक की नोक पर धमकाया और दुकानदार को गोली मारने की कोशिश की, जो संयोगवश बच गया। भागते समय बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
मीरापुर के पंजाबी कॉलोनी निवासी आदर्श उर्फ तुषार (पुत्र इन्द्रजीत) की मैन बाजार में सर्राफा दुकान है। तुषार के अनुसार, वह शाम को अपनी दुकान पर बैठा था तभी छह लोग मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। उनके हाथों में तमंचे देखकर वह घबरा गया और जान बचाने के लिए पास के मोहल्ले में आसिफ नामक व्यक्ति के घर में घुस गया। बदमाशों ने उसका पीछा किया और घर में घुसकर वहां मौजूद सभी लोगों को हथियार दिखाकर धमकाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई बीच में आया, तो उसे गोली मार देंगे।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
बदमाशों ने तुषार को निशाना बनाकर गोली चलाई, जो उसके पास से होकर निकल गई। इसके बाद तीन और फायरिंग कर वे मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित का कहना है कि उसने कुछ बदमाशों को पहचान लिया है। इनमें वंश गोस्वामी (पुत्र मनोज गोस्वामी, निवासी धर्मकांटा मीरापुर), अंशुल भड़ाना (पुत्र महकार भड़ाना, निवासी पड़ाव चौक मीरापुर), राजा, बंटी गुर्जर और बवंडर (निवासी ग्राम रहमापुर, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ) शामिल हैं। एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी।
खतौली: डेढ़ साल में दो बाइक चोरी, पुलिस की उदासीनता से पीड़ित परेशान
दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ये बदमाश लूट के इरादे से आए थे और उसकी हत्या करना चाहते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है, और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।